बिहार की सारी सीमाएं सील, छोटे वाहनों पर भी लगी रोक पटनाबिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी करने के

पटना बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी करने के पटना। बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी करने के लिए राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। आपातकालीन स्थिति को छोडकर एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर SHARALE भी रोक लगा दी गई है। बिहार के प. लि स महानिदेशक गप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बार्डर पर बहुत सारे लोग आ गये थे। बॉर्डर पर उनको रखने में असविधा थी. जिसके बाद सरकार का आदेश होने पर उनको उनके जिलों में पहुंचा दिया गया है। वे वहां अपने गांव के स्कूल या अन्य जगह बने क्वारंटाइन में रहेंगे। सभी लोग जनता को समझाएं कि कहीं नहीं निकलना है। अब कोई नहीं आ पाएगा।पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। उत्तर प्रदश, पश्चिम बगाल आर झारखड का जानवाल सपक मागा पर भी चौकसी रखने के निर्देष दिए गए हैं। नेपाल से जुड़ी सीमाओं को भी बंद किया गया है। लॉकडाउन के दौरान दू राज्यों से आए 13 हजार से ज्यादा लोगों को उनके गांव तक पहुंचाया गया है। गांव में ही उनके करंटाइन रहने की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के मताबिक. सीमावर्ती जिलों में चलाए जा रहे राहत केंद्रों में रविवार से सोमवार तक आए 12 हजार लोगों को मेडिकल स्क्रीनिंग कर उनके गांवों तक पहुंचाया गया है।