महोबा। क्षेत्र की मरणासन्न स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफकई वर्षों से संघर्ष कर रहे और पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए पिछले 617 दिन से अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने महोबा में मेडिकल कालेज की मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि अब हमारे स्थानीय सांसद व विधायकों की बारी है कि वे जल्दी से जल्दी मेडिकल कालेज का भूमि पूजन करवाएं और बजट आवंटित करवा कर निर्माण शुरू करवाएंतारा पाटकर ने बताया कि मेडिकल कालेज के लिए जिला प्रशासन ने महोबा के बिलवई रोड पर जो 16 एकड़ जमीन चयनित कर शासन को भेजी है, हम चाहते हैं वहां जल्दी से जल्दी काम शुरू हो और यह तभी संभव होगा जब हमारे सांसद और विधायक पूरी ताकत के साथ जुटेंगे। नहीं तो ये योजना भी कागजों में सिमट कर रह जायेगी। तारा पाटकर महोबा को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए पिछले पांच साल से नंगे पैर चलकर न केवल हठयोग सत्याग्रह कर रहे हैं बल्कि 259 दिन तक भूख हड़ताल भी कर चुके हैं। उसके बाद भी जब सरकार ने यहां की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुछ नहीं किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री को मानव अधिकार दिवस पर अपने साथियों के साथ खून से खत लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। अनशन स्थल पर आज उनके साथ कृष्णा शंकर जोशी, देवेन्द्र तिवारी, अमरचंद विश्वकर्मा, वीरेन्द्र अवस्थी, इंद्र पाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सांसद, विधायक जल्दी कराएं मेडिकल कालेज का शिलान्यासः तारा पाटकर