महोबा। गृहकलह से पीड़ित दो महिलाओ ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्मघाती कदम उठाया है। जहरीले पदार्थ के सेवन से घायल महिलाओ को परिजनो द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती था। अच्छा यह होता कि विषपान करने के स्थान पर उक्त महिलाओ द्वारा समस्या समाधान का डटकर मुकाबला करती। जिससे किसी भी परिवार के बच्चे अथवा पुरूष महिला उत्पीड़न किये जाने के पहले उनके परिणाम पर विचार करते । सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टीकामऊ निवासी भगवती पत्नी सीताराम उम्र 62 वर्ष द्वारा अपने ही पुत्र पुत्रवधुओ से पीड़ित होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जहरीले पदार्थ के सेवन से श्रीमति भागवती पत्नी सीताराम की हालत खराब होने पर परिजनो ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। पीड़ित भागवती का कहना है कि मेरा पति भी साथ नही दे रहा था रोजरोज हो रहे त्रस्कार से दुखी होकर जीवन लीला समाप्त किये जाने बावत कदम उठाया जाना बता रही है। एक अन्य घटनाक्रम मे श्रीमति मालती पत्नी देवेन्द्र उम्र 25 निवासी भटीपुरा महोबा दोनो पति पत्नी मे घरेलू खर्चों को लेकर तकरार होना बताया गया है। होनी पर्व नजदीक होने के कारण कुछ डिमांड श्रीमति मालती द्वारा पति के समक्ष रखी गयी थी इसी बात को लेकर दोनो पति पत्नी मे असहनीय वार्तालाप होना बताया जा रहा है पति के कडवे बोलो से आहत श्रीमति मालती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
परिवारिक कलह के चलते दो महिलाओ ने खाया जहर