20 लीटर कच्ची शराब सहित दो महिलाएं गिरफ्तार

महोबासदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाल पहाडिया स्थित कबूतर जाति के डेरो मे छापा मारकर 20 लीटर महुए की कच्ची शराब बरामद कर दो महिलाओ के विरूद्ध मुकद्मा पंजीकृत किया है।  सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार त्रिवेदी ने एक अनौपचारिक वार्ता मे बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर कबूतर जाति के डेरो मे की गयी छापा मार कार्यवाही के दौरान श्रीमति सत्यवती पत्नी प्रकाश कबूतरा उम्र 30 वर्ष, श्रीमति किरन पत्नी मिथुन कबूतरा उम्र 35 वर्ष दोनो महिलाओ के डेरे से प्लास्टिक की पिपियो मे 10-10 लीटर शराब बरामद होने पर दोनो महिलाओ के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकद्मा पंजीकृत कर जेल भेजा है।